यूपी पंचायत चुनाव में सपा ने दिखाया दम, अयोध्या और वाराणसी में भी चारो खाने चित्त हुई भाजपा

  • कोरोना संकट के बीच यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया, सत्ताधारी भाजपा के हिस्से में निराशा आई है, सपा ने अधिकतर सीटों पर कब्जा किया है.
  • भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले अयोध्या, पीएम का लोकसभा क्षेत्र वाराणसी एवं मथुरा में भी भाजपा को निराशा हाथ लगी है, ये सभी भाजपा के मुख्य केंद्र रहे हैं.
  • अयोध्या की 40 जिला पंचायत सीटों में 24 पर सपा ने कब्जा जमाया है, सिर्फ 6 सीटें भाजपा को मिली है, 12 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं.
  • वाराणसी की 40 सीटों में सपा ने 14 पर जीत दर्ज की, भाजपा को सिर्फ 8 मिली है, बसपा ने यहां 5 सीटे जीती है, बाकी पर छोटी पार्टियों व निर्दलीय जीते हैं.
  • मथुरा में बसपा ने 12 एवं आरएलडी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की, बसपा को सिर्फ 8 सीटें मिली हैं, यहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी चुनाव हार गए.
     यह भी पढ़ें - मोदी-शाह ने बनावटी बादल गड़गड़ाए, हर तंत्र लगाए लेकिन जमीन पर लहर ममता दीदी की ही थी- सामना 

More videos

See All