
मोदी-शाह ने बनावटी बादल गड़गड़ाए, हर तंत्र लगाए लेकिन जमीन पर लहर ममता दीदी की ही थी- सामना
- बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिली है, वहीं भाजपा की एक बार फिर से किरकिरी हो गई है।
- इस बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए ममता को बधाई दी तो भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।
- सामना ने लिखा- मोदी-शाह ने बनावटी बादल बहुत गड़गड़ाए लेकिन जमीन पर लहर ममता दीदी की ही थी।
- सामना ने आगे लिखा- मोदी-शाह की भाजपा के पास चुनाव जीतने के तंत्र व यंत्र हो सकते हैं लेकिन वे अजेय नहीं।
- सामना में संजय राउत ने लिखा कि ममता ने ना केवल विजय की ‘हैट्रिक’ बनाई बल्कि भाजपा को सौ के अंदर ही ‘ऑल आउट’ कर दिया।


 
  
  
  
 


























































