Facebook

यूपी : अर्थव्यवस्था के लिए संकटमोचक की भूमिका में शराब, योगी सरकार ने बढ़ाए दाम

  • कोरोना संकट के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार के लिए अर्थव्यवस्था को पटरी से न उतरने देने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, यूपी सरकार ने इसे लेकर फैसला लिया है.
  • प्रदेश सरकार ने शराब के दामों को बढ़ा दिया है, आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए शराब पर 10 रु. प्रति 90 एमएल शुल्क बढ़ा दिया है.
  • प्रीमियम कटेगरी की शराब पर सिर्फ 10 रुपए एवं सुपर प्रीमियम पर प्रति 90 एमएल 20, स्कॉच पर 30 एवं समुद्र पार आयातित शराब पर 40 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.
  • आबकारी विभाग द्वारा जारी शासनादेश के मुताबिक कांच की बोतलों के निर्माण को प्रोत्साहित किया गया है, यूपी में इसके निर्माण की अनुमति दी गई है.
  • सेना के लिए अच्छी खबर ये है कि प्रीमियम श्रेणी से उच्च श्रेणी की शराब की आपूर्ति पर निर्धारित फीस का 60 फीसदी ही देना होगा, ये व्यवस्था अभी तक बंद थी.
     यह भी पढ़ें - मोदी-शाह ने बनावटी बादल गड़गड़ाए, हर तंत्र लगाए लेकिन जमीन पर लहर ममता दीदी की ही थी- सामना 

More videos

See All