दलबदलुओं को किनारे कर आगे बढ़े वोटर्स! BJP में जाने वाले 16 प्रत्याशी हारे, 3 सांसदों के भी हाथ खाली 

  • ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की है वहीं 200 से अधिक सीट जीतने का दावा करने वाली भाजपा को 100 सीट भी नसीब नहीं हुई है। 
  • ममता बनर्जी की लहर में वो तमाम दिग्गज नेता चुनाव में धराशायी हो गए, जिन्होंने टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। 
  • बता दें कि पिछले दो सालों में टीएमसी के करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायकों सहित 30 नेताओं ने बीजेपी में एंट्री ली, लकिन जनता ने दलबदलुओं को नकार दिया है। 
  • बीजेपी में जाने वाले 8 विधायक सहित 16 को चुनाव मात खानी पड़ी है, हालांकि टीएमसी से आए आधा दर्जन नेताओं को चुनाव में जीत मिली है। 
  • इस जंग में बीजेपी ने अपने चार सांसदों को भी उतारा था जिनमें से लॉकेट चटर्जी, स्वपन दास गुप्ता, बाबुल सुप्रियो के हाथ हार लगी तो निसिथ प्रामाणिक को जीत मिली है। 
यह भी पढ़े: बंगाल: कोरोना को दरकिनार कर प्रचंड प्रचार के बाद भी 2019 के मुकाबले BJP का वोट प्रतिशत घटा 

More videos

See All