बंगाल: कोरोना को दरकिनार कर प्रचंड प्रचार के बाद भी 2019 के मुकाबले BJP का वोट प्रतिशत घटा 

  • पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजे आ चुके हैं और TMC सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, वहीं BJP अपने दावे के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। 
  • चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा चुनावों में भाजपा के मत प्रतिशत में गिरावट आई है वहीं तृणमूल का आंकड़ा मत प्रतिशत बढ़ा है।
  • भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में 40.7% वोट हासिल कर राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी वहीं टीएमसी को 43.3% वोट मिले थे। 
  • ताजा आंकड़ों के अनुसार भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में 38.09 प्रतिशत वोट मिले है, जबकि टीएमसी के खाते में 47.97 प्रतिशत मत गए। 
  • असम में भी भाजपा का मत प्रतिशत 2019 के लोकसभा चुनावों के मुकाबले विधानसभा चुनावों में 36% से घटकर 32% रह गया है।
यह भी पढ़े: हारने के बाद सुप्रियो ने लिखा- जनता ने क्रूर महिला को चुना, अब्दुल्ला बोले- अब रोने वाला बच्चा मत बनो