22 केंद्रीय मंत्री, 6 सीएम, 1 कोबरा के बाद भी फुस्स! पीएम ने जहां की रैलियां वहां हार गई भाजपा

  • पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही, टीएमसी को 213 सीट पर जीत हासिल हुई है.
  • भाजपा ने प्रदेश के भीतर प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दी थी, 22 केंद्रीय मंत्री, 6 मुख्यमंत्री, लाखों कार्यकर्ताओं के बाद भी पार्टी को जीत नहीं मिल सकी है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 विधानसभा सीटों को प्रभावित करने वाली 18 जनसभाएं की लेकिन उनकी पार्टी 19 सीटों पर हार गई.
  • पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुरा, पूर्वी मिदिनापुर व पश्चिमी मिदिनापुर में 90 फीसदी हिन्दू आबादी है यहां भाजपा का बड़ी निराशा मिली, अधिकतर सीटों पर टीएमसी का कब्जा रहा है.
  • मिथुन चक्रवर्ती ने खुद को कोबरा बताते हुए भाजपा का प्रचार किया था लेकिन पार्टी को नहीं जिता सके, टीवी पर उन्होंने खुद को कोबरा बताया था.

    यह भी पढ़ें - बंगाल में टीएमसी की जीत पर अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा- दीदी-ओ-दीदी को मुंह तोड़ जवाब मिल गया