
बंगाल में टीएमसी की जीत पर अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा- दीदी-ओ-दीदी को मुंह तोड़ जवाब मिल गया
- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत तय हो चुकी है, इसे लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है.
- अखिलेश ने ट्वीट करके ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी, कहा- बंगाल में नफरत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता एवं टीएमसी के कार्यकर्ताओं को बधाई.
- उन्होंने आगे लिखा- ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष दीदी ओ दीदी का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है.
- इस समय टीएमसी दो सौ से अधिक सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वाम एवं कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन निराशजनक रहा.
- बता दें कि 294 विधानसभा वाली बंगाल विधानसभा में बहुमत के लिए 147 सीटें चाहिए, प्रत्याशियों की मौत के कारण दो सीटों पर दोबारा चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें - पूनावाला ने पहले कहा- 'भारत में रहा तो काट दिया जाएगा सिर', अब पलटे- कहा- लंदन से जल्द लौटेंगे





























































