पूनावाला ने पहले कहा- 'भारत में रहा तो काट दिया जाएगा सिर', अब पलटे- कहा- लंदन से जल्द लौटेंगे

  • कोरोना संकट के बीच सीरम संस्थान के प्रमुख अदार पूनावाला लंदन पहुंच गए हैं, उन्होंने इसके पीछे भारत में पड़ रहे दबाव को बताया था.
  • पूनावाला के पिछले बयान पर विवाद हुआ तो उन्होंने अब कहा है कि वह जल्द ही लौटेंगे, कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन अब और भी बढ़ गया है.
  • पूनावाला ने शनिवार को ब्रिटेन में अपने सभी साझेदारों और शेयरधारकों के साथ बैठक की और खुशी जताते हुए कहा- पुणे में पूरी क्षमता के साथ वैक्सीन बन रही है.
  • पिछले दिनों पूनावाला ने कहा था कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही, गला काटने की बात कही जा रही है, इसपर गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई श्रेणी सुरक्षी दी थी.
  • पूनावाला ने कहा था कि वह लंबे वक्त तक लंदन में रुकना चाहते हैं, सबकुछ मेरे कंधे पर पड़ या है लेकिन मैं अकेले ये सब नहीं कर सकता.
     यह भी पढ़ें - यूपी पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगी शिक्षिका की कोरोना से मौत, सात दिन बाद होनी थी शादी