यूपी पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगी शिक्षिका की कोरोना से मौत, सात दिन बाद होनी थी शादी

  • कोरोना महामारी के बीच यूपी में संपन्न हुआ पंचायत चुनाव तमाम कारणों से चर्चा में रहा, जिसमें चुनावी ड्यूटी में लगे लोगों की मौत का मामला सबसे बड़ा है.
  • जौनपुर जिले में चुनावी ड्यूटी में प्रशिक्षण के दौरान संक्रमित हुई शिक्षिका स्वाति गुप्ता की मौत हो गई, सात दिन बाद ही उनकी शादी होनी थी.
  • मुंगरा बादशाहपुर स्थित पूर्व प्राचार्य बंसीलाल गुप्ता के घर मातम छाया हुआ है, शादी के लिए हर चीज की तैयारी हो चुकी थी और अचानक इस खबर ने सबको तोड़ दिया.
  • बताया जा रहा कि ड्यूटी कटवाने के लिए स्वाति ने बुलंदशहर के निर्वाचन अधिकारी को पत्र भी दिया लेकिन सुनवाई नहीं हुई और बीमार होने के बावजूद उन्हें जाना पड़ा.
  • शिक्षक संघ ने दावा किया है कि चुनावी ड्यूटी में 577 अध्यापकों की मौत हुई है, सभी को 50 लाख मुआवजा एवं परिजनों में से एक को नौकरी दी जाए. 
     यह भी पढ़ें - कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे फेज की आधी-अधूरी शुरुआत, केवल 8 राज्यों में हुआ टीकाकरण