'कुछ कड़ा करें, वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ नहीं होने वाला' BJP विधायक ने CM शिवराज को दिया 'ज्ञान'

  • कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के माहौल बिगड़ते ही जा रहे हैं, इस बीच बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार पर सवाल दागे। 
  • त्रिपाठी ने कोरोना काल में मध्य प्रदेश सरकार के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। 
  • उन्होंने पत्र में लिखा- पूरे मध्य प्रदेश का बुरा हाल है, लोगों के लिए दवाई, वेंटिलेटर, बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए। 
  • उन्होंने लिखा कि राज्य में जांच नहीं हो रही हैं, टीवी चैनलों पर जारी बयानों में सब व्यवस्था ठीक है, सब नियंत्रण में है, सच ये है कि सब मजाक बन कर रह गया है। 
  • त्रिपाठी ने आगे लिखा कि प्रदेश का हर आदमी दहशत में है, वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ नहीं होने वाला, संपूर्ण लॉकडाउन करना चाहिए। 
यह भी पढ़े: सेंट्रल विस्टा पर 20000 करोड़ खर्च हो सकते है तो हिंदुस्तानियों को फ्री में टीका क्यों नहीं लग सकता- श्रीनिवास बीवी