सेंट्रल विस्टा पर 20000 करोड़ खर्च हो सकते है तो हिंदुस्तानियों को फ्री में टीका क्यों नहीं लग सकता- श्रीनिवास बीवी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने देश की कमर तोड़कर रख दी है, इस समय देश में कोरोना वैक्सीन की भी कमी बनी हुई है।
आज से 18 से 45 साल आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होना है हालांकि वैक्सीन की किल्लत से सभी राज्य टीकाकरण नहीं कर रहे।
इस बीच विपक्ष सरकार से फ्री टीकाकरण करवाने की मांग रहा कांग्रेस की युवा इकाई के अंतरिम अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अब मांग की है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर 20,000 करोड़ खर्च हो सकते है तो हिंदुस्तानियों को कोरोना से बचाने के लिए फ्री वैक्सिनेशन क्यों नही हो सकता ?
बता दें कि पीएम के महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम जारी है, इसके लिए मजदूर एक दिन में 12 घंटे तक काम कर रहे हैं।