molitics

भारत पत्रकारों के लिए विश्व के खतरनाक देशों में से एक, PM ने मीडिया पर मजबूत की पकड़- वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स

  • अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता गैर लाभ संगठन की ओर से प्रकाशित विश्व प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 भारत पिछले साल की तरह 142 वें स्थान पर है।
  • मंगलवार को जारी नवीनतम सूचकांक में 180 देशों में सबसे ऊपर नॉर्वे है, इसके बाद फिनलैंड और डेनमार्क हैं, जबकि सबसे नीचे इरिट्रिया है। 
  • 2016 में 133 के बाद से यह रैंक लगातार नीचे गिर रहा है, रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ब्राजील, मैक्सिको और रूस के साथ “खराब” श्रेणी में है। 
  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, भारत में पत्रकारों के लिए काम ठीक से कर पाना कठिन है। 
  • रिपोर्ट में बताया गया कि 2020 में अपने काम के दौरान चार पत्रकार मारे गए, 2019 में भाजपा की जीत के बाद मीडिया पर हिंदू राष्ट्रवादी सरकारों के पीछे चलने का दबाव बढ़ गया है।
यह भी पढ़े: हेमंत सोरेन की झामुमो ने बताया चुनावी बॉन्ड से मिला था कितना चंदा, ऐसे करने वाली पहली पार्टी बनी

More videos

See All