हेमंत सोरेन की झामुमो ने बताया चुनावी बॉन्ड से मिला था कितना चंदा, ऐसे करने वाली पहली पार्टी बनी

  • झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा देश की ऐसी पार्टी बन गई है जिसने चुनावी बॉन्ड के जरिए चंदा देने वालों के नामों का खुलासा किया है.
  • पार्टी ने बताया कि उसे तांबा विनिर्माता कंपनी हिंडाल्को ने एक करोड़ रुपए का चुनावी चंदा बॉड के जरिए दिया, ये कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप की सहायक कंपनी है.
  • पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- चंदे के बारे में हमें जानकारी नहीं मिली थी वो तो हिंडाल्को ने चंदे की रसीद के लिए हमसे संपर्क किया.
  • भट्टाचार्य ने बताया कि भाजपा जैसी पार्टियां चंदे के बारे में छिपा सकती हैं लेकिन हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है.
  • टीएसी ने 2019 में 143.67 करोड़ रुपए एवं टीडीपी ने 91 करोड़ मिलने की बात कही थी, भाजपा ने अपने बारे में कभी नहीं बताया.

    यह भी पढ़े: देश की चीख को नजरअंदाज कर बंगाल में PM लगा रहे ‘जय श्रीराम’ नारे, लोग बोले- इस्तीफा दो ‘नीरो’ 

More videos

See All