Get Premium
मोदीजी, चुनाव जीतने जैसा जुनून कोरोना से जंग जीतने के लिए क्यों नहीं दिखाते- कपिल सिब्बल का सवाल
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से कई सवाल किए।
- सिब्बल ने को पूछा कि वह कोरोनो के खिलाफ युद्ध जीतने में उतना जुनून क्यों नहीं दिखा रहे थे जितना चुनाव जीतने के लिए दिखा रहे।
- कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच उन्होंने केंद्र सरकार पर अपनी जिम्मेदारियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
- उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " मोदीजी, आप चुनाव जीतने के लिए अपनी सारी ताकत, मांसपेशियों की शक्ति, फेफड़े की शक्ति, संसाधनों का उपयोग करते हैं लेकिन कोरोनो के खिलाफ क्यों कुछ नहीं?"
- इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने टीके की कीमत का निर्णय कंपनियों पर छोड़ दिया है।
यह भी पढ़े: गुजरात: मस्जिद में बनाया कोविड अस्पताल, संचालक बोले- मानवता से बड़ी कोई इबादत नहीं होती