
गुजरात: मस्जिद में बनाया कोविड अस्पताल, संचालक बोले- मानवता से बड़ी कोई इबादत नहीं होती
- देशभर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, गुजरात की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है रोज सात हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं।
- अस्पतालों में कहीं मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहा तो कहीं एक बेड पर दो मरीज का इलाज चल रहा इस बीच वडोदरा में जहांगीरपुरा मस्जिद ने अपना हाथ बढ़ाया है।
- मस्जिद को एक कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया है, मस्जिद के संचालक ने 50 बेड ऑक्सीजन के साथ लगवाए हैं, इसे धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा।
- संचालक इरफान शेख कहा कि लोगों की जान बचाने से ज्यादा बेहतर कोई इबादत नहीं हो सकती। इस समय सरकार को घेरने के बजाय सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए।
- देश के दूसरे हिस्सों से भी ऐसी खबर सामने आ रही हैं, जहां धार्मिक स्थानों को कोविड सेंटर में तब्दील कर लोगों की जान बचाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा।
