हाईकोर्ट के आदेश को अब सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, यूपी में नहीं लगेगा पूर्ण लॉकडाउन

  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सख्त होते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच जिलों में अगले एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था.
  • कोर्ट के इस आदेश को सरकार ने मानने से इंकार कर दिया और सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई, सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को राहत देते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दिया.
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में ही करें, वहीं कोई रास्ता निकालें, हमारे पास कई केस लंबित हैं.
  • यूपी सरकार की ओर से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- महामारी को कंट्रोल करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं, लॉकडाउन इसका हल नहीं है.
  • बता दें कि अब पूरे यूपी में वीकली लॉकडाउन रहेगा, शनिवार-रविवार को पूरे प्रदेश की बाजार बंद रहेंगी, जरूरी सेवाओं को ही छूट मिलेगी.
     यह भी पढ़ें - एक बार फिर प्रवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया, क्या यही सरकार की योजना है?- कांग्रेस ने उठाए सवाल