एक बार फिर प्रवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया, क्या यही सरकार की योजना है?- कांग्रेस ने उठाए सवाल 

  • दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर प्रवासी मजदूरों ने बड़ी तादाद में दिल्ली से पलायन करना शुरू कर दिया है
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद दिल्ली के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में भीड़ बढ़ने लगी है, ये हाल महाराष्ट्र, गुजरात का भी है। 
  • प्रवासी मजदूरों के पलायन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपए डाले। 
  • उन्होंने सवाल उठाते हुए आगे लिखा कि लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "सरकार ने एक बार फिर प्रवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया, क्या यही योजना है?
यह भी पढ़े: पीयूष गोयल बोले- कोरोना से निपटने के लिए 18 घंटे काम कर रहे पीएम, यूजर बोला- अब आराम को बोलिए