पीयूष गोयल बोले- कोरोना से निपटने के लिए 18 घंटे काम कर रहे पीएम, यूजर बोला- अब आराम को बोलिए

  • देश में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है, जिसे लेकर वह ट्रोल हो गए.
  • गोयल ने कहा- राज्य के साथ केंद्र सरकार 24 घंटे लगी हुई है, पीएम नरेंद्र मोदी खुद ही 18-19 घंटे काम कर रहे हैं.
  • विपक्ष के सवालों को लेकर गोयल ने कहा- उन्हें बुरा लगता है जब कोई महामारी के बीच भी राजनीति करता है, विपक्ष को ऐसा नहीं करना चाहिए.
  • पीएम के 18 घंटे काम को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जाने लगा, लोग बोले- क्या चुनाव प्रचार को भी इसी में जोड़ लिया गया है.
  • एक अन्य यूजर ने लिखा- अब थोड़ा आराम कर लो, गर्मी काफी है, गुड़ खा लो, मटके का पानी पी लो, थोड़ी नींद ले लो.
     यह भी पढ़ें - पूर्व पीएम मनमोहन सिंह हुए कोरोना संक्रमित, राहुल बोले- भारत को उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता