सात घंटे तक मरीज को लेकर अस्पतालों का चक्कर काट रही थी एंबुलेंस, नही मिला बेड तो रास्ते में ही उतारा

  • देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच हर दिन दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मरीज को एम्बुलेंस ने रास्ते में ही छोड़ दिया.
  • मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर जाट निवासी जसपाल कोरोना संक्रमित हैं,शनिवार को पत्नी और बेटी ने अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए एम्बुलेंस का जुगाड़ किया.
  • एम्बुलेंस के जरिए पत्नी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल का चक्कर लगाती रही लेकिन कहीं भी भर्ती नहीं की गई, एम्बुलेंस में ही मरीज को सात घंटे बीत गए.
  • एंबुलेंसकर्मी ने इसके बाद रास्ते में ही मरीज को उतार दिया, कहा- एक मरीज को इतना वक्त नहीं दिया जा सकता, हमें दूसरे मरीज को भी ले जाना होता है.
  • दिल्ली एनसीआर में भी यही हाल है, तमाम जगहों पर मंत्रियों के करीबियों को भी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है, वीके सिंह ने पिछले दिन अपनी व्यथा लिखी थी.
     यह भी पढ़े: दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 101 आईसीयू बेड बचे, केजरीवाल ने 6 दिन के कर्फ्यू का किया ऐलान

More videos

See All