दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 101 आईसीयू बेड बचे, केजरीवाल ने 6 दिन के कर्फ्यू का किया ऐलान

  • दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस केस के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 6 दिन के सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है। 
  • इस दौरान बेवजह बाहर निकलने की मनाही होगी, मास्क लगाना अनिवार्य होगा, कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सबकुछ बंद रहेगा। 
  • केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में हर दिन 25 हजार केस आ रहे हैं, बेड्स की भारी कमी हो गई है, ऑक्सीजन की भारी किल्लत है ऐसे में लॉकडाउन की विकल्प है। 
  • तमाम लोगों की माने तो ये लॉकडाउन 6 दिन के बाद भी जारी रहेगा, किसी तरह की हड़बड़ी न पैदा हो इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है। 
  • जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमेडेसिविर की कालाबजारी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एक कंट्रोल रूम बनाया है, यहां सप्लाई को पूरा डाटा रखा जा रहा है। 
यह भी पढ़े: जब समय था तब ताली-थाली बजवा रही थी सरकार, आज केस बढ़े तो केंद्र ने राज्यों के पाले में डाली गेंद