facebook

जब समय था तब ताली-थाली बजवा रही थी सरकार, आज केस बढ़े तो केंद्र ने राज्यों के पाले में डाली गेंद

  • देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है, मिनी लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां के बाद भी रोजाना ढ़ाई लाख के पार केस सामने आ रहे हैं। 
  • ऐसे हालात बन रहे हैं कि देश पर एक बार फिर नेशनल लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है, इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा की है। 
  • शाह ने कहा कि केंद्र ने पाबंदियों को लेकर फैसला लेने की छूट अब राज्यों के हाथ में दे दी है, राज्य सरकारें ही अपने हिसाब से निर्णय ले रही हैं। 
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सरकार को जागना चाहिए था तब सरकार ताली-थाली बजवा, दीया बत्ती जलवा रही थी।   
  • उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अब जब मामले बढ़े तो गेंद राज्यों के पाले में फेंक दिया। केंद्र सरकार का कोई दायित्व ही नहीं है तो है किसलिए? चुनाव के लिए?
यह भी पढ़े: CM नीतीश ने पटना के शमशान घाटों का किया निजीकरण, तेजस्वी बोले- धिक्कार है बेशर्म सरकार पर

More videos

See All