CM नीतीश ने पटना के शमशान घाटों का किया निजीकरण, तेजस्वी बोले- धिक्कार है बेशर्म सरकार पर

  • पूरे देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, इस बीच नीतीश सरकार ने पटना के तीनों श्मशान घाट को निजी एजेंसी के हवाले करने का फैसला किया है। 
  • महीने के अंत में बांस घाट, गुलबी घाट और खाजेकलां घाट के टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। 
  • घाटों पर विद्युत शवदाह गृह का संचालन और मेंटेनेंस की जिम्मेवारी अब निजी एजेंसी के हाथों में होगी, जो अब तक नगर निगम देखता था। 
  • नगर निगम का कहना है कि इस फैसले से विद्युत शवदाह गृह का संचालन अच्छे से हो सकेगा और इससे अवैध वसूली पर अंकुश लगेगा।
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार के इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि निकम्मी एनडीए सरकार ना जीवित लोगों को संभाल पा रही और ना मृत को, धिक्कार है निष्ठुर और बेशर्म सरकार पर। 
यह भी पढ़े: कोरोना को इवेंट की तरह ले रही BJP! ऑक्सीजन टैंकर की पूजा की तो लोगों ने कहा- ड्रामा कंपनी है भाजपा