
कोरोना को इवेंट की तरह ले रही BJP! ऑक्सीजन टैंकर की पूजा की तो लोगों ने कहा- ड्रामा कंपनी है भाजपा
- देश भर में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर बानी हुई है, लोगों को इसके लिए मुंहमांगे दाम देने पड़ रहे हैं।
- इस बीच इंदौर में बीजेपी नेताओं का ऑक्सीजन टैंकर की पूजा करने का वीडियो वायरल हो रहा है, नेताओं की हरकत से बिफरे लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
- वीडियो में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, बीजेपी सांसद शंकर लालवानी और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय टैंकर की पूजा करते दिख रहे हैं।
- अमित चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा कि मात्र ड्रामा कंपनी बनकर रह गई है बीजेपी, लोगों की जिंदगी उनके लिए एक इवेंट की तरह रह गई है।
- रुकमकेश मीना ने लिखा कि जितना इन्होने पूजा करवाई इतनी देर में तो ऑक्सीजन से किसी कि जान बचाई जा सकती थी।





























































