चुनावी रैलियों में उमड़ती भीड़ का कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से कोई लेना देना नहीं- अमित शाह

  • देश में एक तरफ कोरोना कहर बरपा रहा है तो दूसरी तरफ चुनाव प्रचार जारी है, इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया से बात की। 
  • गृहमंत्री अमित शाह का मानना है कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और कुछ राज्यों में चल रहे चुनावों का एक-दूसरे से कुछ लेना देना नहीं है।
  • शाह ने कहा कि कोरोना वहां ज्यादा है जहां चुनाव नहीं हो रहे, महाराष्ट्र में चुनाव नहीं हैं लेकिन उधर 60,000 केस हैं वहीं बंगाल में 4,000।
  • उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श हुआ है। कोरोना से निपटने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। 
  • गृहमंत्री ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी ज्यादा है कि उससे लड़ने में कठिनाई हो रही है, लेकिन जीतेंगे हम ही।
यह भी पढ़े: MP: ऑक्सीजन की घोर किल्लत से एक साथ 12 संक्रमितों की मौत, जिम्मेदारी लेने के बजाय झूठ बोल रहा प्रशासन 

More videos

See All