MP: ऑक्सीजन की घोर किल्लत से एक साथ 12 संक्रमितों की मौत, जिम्मेदारी लेने के बजाय झूठ बोल रहा प्रशासन
बेकाबू कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है, इस बीच मध्य प्रदेश के शहडोल में एक साथ 12 संक्रमितों की मौत होने से हड़कंप मच गया गया है।
दरअसल सभी 12 कोविड मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है, घटना शहडोल मेडिकल कॉलेज की है।
इन 12 मौतों की पुष्टि शहडोल के अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने भी की है लेकिन शहडोल जिला प्रशासन ये साबित करने की कोशिश कर रहा है कि मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है।
बता दें कि इसके पहले भोपाल, सागर, जबलपुर, उज्जैन में ऑक्सीजन की कमी से संक्रमित गंभीर मरीजों की मौत हो चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी थी लेकिन सरकार नहीं जागी?