राम मंदिर के चंदे में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंंस, मंदिर प्रशासन ने फिर से की दान करने की अपील
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मिले करीब 15000 बैंक चेक बाउंस होने की खबर से हड़कंप मच गया, इनकी कुल कीमत 22 करोड़ रुपए थी.
मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए न्यास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की एक ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया कि चेक खातों में कम रकम होने से ये बाउंस हुए.
न्यास के ही सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा- जिन लोगों के चेक बाउंस हुए हैं हम उनसे एकबार फिर से दान करने के लिए कह रहे हैं.
हालांकि अनुमान लगाया जा रहा कि वाहवाही के चक्कर में तमाम लोगों ने बड़ी रकम चेक के रूप में दी लेकिन वास्तविकता में वह उतनी बड़ी रकम नहीं देना चाहते थे.