
उफ्फ ये गुजरात मॉडल! अस्पताल का बिल नहीं चुका पाए परिजन तो नहीं दिया शव, कार रख ली गिरवी
- देश में बढ़ते कोरोना संकट ने एकबार फिर से चिंता बढ़ा दी है, इसी बीच गुजरात से इंंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है।
- वलसाड के एक अस्पताल में बिल नहीं चुका पाने के कारण कोरोना मरीज का शव उसके परिजनों को नहीं दिया गया।
- परिजनों ने जब पैसा दे पाने में असमर्थता जताई तो अस्पताल प्रशासन ने मृतक की गाड़ी को ही गिरवी रख लिया।
- परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में करवाई तो प्रशासन हरकत में आया और उसने अस्पताल प्रशासन से मृतक की गाड़ी वापस दिलवा दी।
- ऐसे ही कई मामले एमपी एवं यूपी से भी आ चुके हैं, जहां अस्पताल प्रशासन ने पूरा पैसा दे देने पर शव देने से मना कर दिया।





























































