कोरोना से मर रहा गुजरात मॉडल! वाघेला का तंज- इस वक्त PM को है सिर्फ सोनार बांग्ला की चिंता 

  • देश में कोरोना वायरस से हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं, आलम यह है कि अस्पताल में बेड और श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है। 
  • गुजरात में हालत गंभीर है, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने सरकार की आलोचना करते हुए गुजरात मॉडल की हकीकत लोगों के सामने रखी। 
  • उन्होंने कहा कि गुजरात के अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स की भारी कमी है लेकिन सोनार बांग्ला का वादा कर रही सरकार गुजरात को छोड़ कर बंगाल में बैठी है। 
  • उन्होंने गुजरात मॉडल की कहानी, मुर्दों की जुबानी सुनाते हुए कहा कि सरकार को जब जरूरत पड़ी तब लोगों ने आगे बढ़कर वोट दिया, मंदिर के लिए चंदा दिया लेकिन आज सरकार बैकफुट पर है। 
  • वाघेला ने बताया कि वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच शवों की संख्या लगातार बढ़ने से शवदाह गृहों में भी जगह नहीं है, सरकार अस्पताल की जगह श्मशान की क्षमता बढ़ा रही है। 
यह भी पढ़े: पद की गरिमा को गिराते हुए प्रधानमंत्री ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे अहमदाबाद का कोई 'रंगबाज'- तृणमूल सांसद