पद की गरिमा को गिराते हुए प्रधानमंत्री ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे अहमदाबाद का कोई 'रंगबाज'- तृणमूल सांसद 

  • तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन, कल्याण बनर्जी, शांतनु सेन और प्रतिमा मंडल ने गुरूवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। 
  • मुलाकात के बाद कल्याण बनर्जी ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग पीएम मोदी और गृहमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। 
  • उन्होंने कहा कि पीएम अपनी गरिमा के अनुरूप मुख्यमंत्री को संबोधन नहीं कर रहे, पद की गरिमा को गिराते हुए उकसाने वाली बात कर रहे। 
  • बनर्जी ने कहा कि आयोग प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्यवाई करे, प्रधानमंत्री ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे अहमदाबाद का कोई रंगबाज हो। 
  • उन्होंने बताया कि पार्टी ने आयोग को ज्ञापन सौंपा है, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया गया है। 
यह भी पढ़े: लगातार बदतर होते हालात के बीच UP पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, लोगो को कोविड प्रोटोकॉल की खबर नहीं