लगातार बदतर होते हालात के बीच UP पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, लोगो को कोविड प्रोटोकॉल की खबर नहीं

  • एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 जिलों में हो रहे हैं। 
  • इस बीच काफी डरावनी तस्वीरें देखने को मिल रही है, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 
  • मतदान केंद्रों पर वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन लोग ना तो मास्क लगाए दिख रहे और ना ही डिस्टेंसिंग का पालन करते। 
  • प्रयागराज के मेजा इलाके में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया, ज्यादातर पोलिंग बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। 
  • चुनाव के बीच ऐसी भीड़ देखकर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, एक यूजर ने लिखा, " ये दिखाता है कि प्रशासन फेल है, सीएम योगी जनता को सिर्फ वोट के लिए देखते हैं। 
यह भी पढ़े: भारत में पहली बार मिले 2 लाख से ज्यादा केस, पॉजिटिव रेट बढ़ने के मुकाबले रिकवरी रेट गिरा