किल्लत के बीच सामने आया वैक्सीन चोरी का मामला, सरकारी अस्पताल से 320 डोज की चोरी

  • देश जिस वक्त कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है, उस दौरान राजस्थान के राजधानी जयपुर से वैक्सीन चोरी का मामला सामने आया है। 
  • जयपुर के एक सरकारी अस्पताल से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी हो गई, स्वास्थ्य विभाग ने चोरी का केस दर्ज करा दिया है। 
  • जिस कमरे से वैक्सीन चोरी की गई उस जगह का सीसीटीवी फुटेज गायब है, अस्पताल प्रशासन को शक है कि कोई अंदर का कर्मचारी है। 
  • राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 5,528 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,75,092 पहुंच गया है। 
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि वे खुद से संयम बरतें और लॉकडाउन जैसे ही बर्ताव करें। 
यह भी पढ़े: 'एक देश-एक मंडी' का वादा फुस्स? गेहूं बेचने हरियाणा जा रहे यूपी के किसानों से बॉर्डर पर मारपीट