'एक देश-एक मंडी' का वादा फुस्स? गेहूं बेचने हरियाणा जा रहे यूपी के किसानों से बॉर्डर पर मारपीट

  • केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल नए कृषि कानून को पारित किया और इसे किसानों के लिए उपयोगी बताया लेकिन बीच-बीच में इसमें तमाम खामियां नजर आती रही.
  • सरकार एक देश-एक मंडी की बात करती है लेकिन यूपी के किसान जब हरियाणा में गेंहू बेचने के लिए जाते हैं तो उन्हें बॉर्डर पर ही रोककर उनके साथ मारपीट की जाती है.
  • मंगलवार को किसानों को बिड़ौली बॉर्डर पर रोक लिया गया, इसके बाद काफी हंगामा हो गया, हरियाणा पुलिस ने किसानों की पिटाई कर दी.
  • भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि हरियाणा ने यूपी के गेंहू की खरीद पर रोक लगाया है, इसलिए नहीं ले जाने देंगे.
  • भाकियूं के नेताओं का कहना है कि जब सरकार ने फसल बेचने के लिए छूट दे रखी है तो फिर दूसरे ही राज्य में रोका क्यों जा रहा है.
     यह भी पढ़ें - महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों के बच्चों की हालत खराब, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से मांगा रिकॉर्ड