बाबरी मस्जिद केस पर फैसला सुनाने वाले जज पर सरकार मेहरबान, सीएम योगी ने बनाया उप-लोकायुक्त
बाबरी मस्जिद केस का फैसला देने वाले रिटायर्ड जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव को सोमवार को यूपी का उप लोकायुक्त बनाया गया है।
यूपी के लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ने लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह, अवनीश कुमार अवस्थी, अनिल कुमार सिंह सचिव लोकायुक्त की मौजूदगी में सुरेंद्र कुमार यादव को शपथ दिलाई गई।
सुरेंद्र यादव 30 सितंबर 2019 को जिला जज लखनऊ के पद से रिटायर हुए थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने बाबरी मस्जिद केस को निर्णीत करने के लिए 30 सितंबर 2020 तक सीबीआई अयोध्या प्रकरण के रूप में काम किया।
जज रहते हुए हुए उन्होंने बाबरी मस्जिद केस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत 32 लोगों को बरी किया था।
यादव को 6 अप्रैल को यूपी के तीसरे उप लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था और सोमवार को शपथ लेकर उन्होंने अपना पदभार संभाला।