'सिर्फ यादव होने से कोई सपाई नहीं हो जाता', सपा बोली- प्रचार में पार्टी का नाम लिया तो खैर नहीं
उत्तर प्रदेश में जारी पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार कर रही हैं, सपा ने बागियों पर शिकंजा कसते हुए बयान जारी किया है।
पार्टी नेतृत्व ने एक पत्र जारी किया है उसमें साफ किया गया कि केवल समर्थित प्रत्याशी ही पार्टी के झंडे और बैनर के साथ ही प्रचार कर सकते हैं।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सपा ने मैनपुरी के सभी 30 वार्डो में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी, जिसके बाद तमाम नाराज लोग निर्दलीय ही चुनाव लड़ गए।
दरअसल हर वार्ड में कुछ यादव जाति के ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्हें पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया लेकिन उनके पोस्टरों में अखिलेश यादव व पार्टी का झंडा मौजूद है।
सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा, जाति के आधार पर वोट मत करिए, पार्टी ने जिसे टिकट दिया है उसे अपना अमूल्य मत देकर विजयी बनाइए।