महाराष्ट्र: लोगों की करतूत से हैरत में प्रशासन, रुई की जगह गद्दों में भरे जा रहे थे इस्तेमाल किए हुए मास्क

  • देश में बेकाबू कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है, इस बीच महाराष्ट्र के जलगांव जिले से लोगों की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। 
  • दरअसल, जलगांव के महाराष्ट्र गादी सेंटर में गद्दों में रुई की जगह इस्तेमाल किए हुए मास्क भरे जा रहे थे, खबर की जानकारी मिलते ही प्रशासन हैरत में आ गई। 
  • मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने महाराष्ट्र गादी सेंटर के मालिक अमजद मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
  • गादी सेंटर के अलावा और कौन शामिल था इसकी जांच की जा रही है, पुलिस ने मौके पर मिले इस्तेमाल किए हुए मॉस्क का भंडार जला दिया है। 
  • बता दें कि देश में आज 1.69 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 900 से ज्यादा लोगों की कोरोना से जान चली गई।
     यह भी पढ़ें - राफेल को लेकर संकट में सरकार, पीएम के खिलाफ केस के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई पीआईएल