Get Premium
राफेल को लेकर संकट में सरकार, पीएम के खिलाफ केस के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई पीआईएल
- राफेल विमान खरीद मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दायर की गयी है।
- याचिका मनोहर लाल शर्मा नाम के एक व्यक्ति की ओर से दायर की गयी है, याचिका 6 अप्रैल को ही डाली गई थी लेकिन अब सार्वजनिक किया गया।
- याचिका में बिचौलिया सुशेन गुप्ता के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज करने की मांग की गई है, शर्मा की ओर से अदालत की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग भी की गई है।
- गौरतलब है कि फ्रांस के एक मीडिया पोर्टल ने दावा किया था कि भारत के प्रवर्तन निदेशालय ने सुशेन गुप्ता को दसॉ और उसकी सहायक कंपनियों की तरफ से दी गई रकम की जांच नहीं की थी।
- बता दें कि गुप्ता अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील में दलाली के आरोपो के कारण मुकदमें झेल रहा है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में दो युवकों की हत्या से शुरु हुई सांप्रदायिक हिंसा, लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा बंद