राजस्थान में दो युवकों की हत्या से शुरु हुई सांप्रदायिक हिंसा, लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा बंद

  • राजस्थान के बारां जिले में दो युवकों की हत्या के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई, जिसमें दर्जनों वाहनों को फूंक दिया गया, कई दुकानों को तोड़ दिया गया.
  • हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है जो आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल कर रही है.
  • बारां के पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने कहा, भीड़ द्वारा हिंसा जारी है, हम स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
  • शनिवार को दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद ये विवाद पैदा हुआ, दो लोगों की मौत के बाद अलीगंज एवं अजाज नगर में भीड़ उग्र हो गई.
  • रविवार शाम उधर से गुजरने वाले सभी वाहनों को चिन्हित करके आग लगा दी गई, दमकल की एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया.
     यह भी पढ़ें - फ्लाइंग किस व आंख मारना यौन उत्पीड़न का हिस्सा, कोर्ट ने युवक को सुनाई एक साल की सजा