कोरोना के बीच रमजान पर बोले सीएम योगी, इंसान रहेगा तो आस्था भी रहेगी, 5 लोग इकट्ठा न हों
देश में एकबार फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों ने केंद्र के साथ राज्य की सरकारों के लिए चिंता का सबब बन गए हैं, सीएम योगी ने इसे लेकर बयान दिया है.
उन्होंने कहा- राज्य के भीतर अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नही है, आर्थिक गतिविधि रोकने से गरीब सबसे अधिक प्रभावित होता है.
रमजान पर धार्मिक स्थलों के बंद होने के सवाल पर कहा, इंसान रहेगा तभी आस्था रहेगी और व्यक्त हो पाएगी, इसलिए कुछ दिन तक इसे बंद रखा जाएगा.
उन्होंने कहा- जिम्मेदार लोग तय करें कि कहीं बी अधिक भीड़ न होने पााए, स्ट्रीट वेंडर जहां भी हैं वह खुले में फल मंडी एवं सब्जी मंडी खोलने की व्यवस्था करें.