जनता में बांटने के लिए प्रधान प्रत्याशी ने बनवाए जलेबी-समोसे, पुलिस ने किया जब्त

  • यूपी में इन दिनों पंचायत के चुनाव जारी हैं, प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए तमाम तरीके अपना रहे हैं, ऐसा ही एक मामला उन्नाव के हसनगंज से सामने आया है.
  • मिली जानकारी के अनुसार हसनगंज के पिछवाड़ा गांव में प्रत्याशी ने जनता के बीच बांटने के लिए दो क्विंटल जलेबी व एक हजार समोसे बनवाए थे.
  • किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पैक की गई सारी जलेबी अपने कब्जे में ली, मैदा, घी एवं सिलिंडर भी जब्त कर लिया.
  • पुलिस की ये कार्रवाई जैसे ही सोशल मीडिया पर आई लोग मजे लेने लगे, कहा जाने लगा- क्या शराब-गांजे के बाद जलेबी पर भी बैन लगाया जाएगा.
  • वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- इतनी जलेबी पुलिस करेगी क्या, क्या वह भी जनता में बांटेगी, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.
     यह भी पढ़ें - राहुल बोले- मोदी सरकार को अच्छे सुझावों से ‘एलर्जी’, फेल नीतियों के चलते पलायन को मजबूर प्रवासी