राहुल बोले- मोदी सरकार को अच्छे सुझावों से ‘एलर्जी’, फेल नीतियों के चलते पलायन को मजबूर प्रवासी
देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है, दैनिक तौर पर सामने आने वाले मामलों की संख्या ने ब्राजील और अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है, इस बीच फिर से लॉकडाउन होने के संभवाना से प्रवासी डरने लगे हैं, रेलवे-बस स्टैंड पर भीड़ बढ़ने लगी है।
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर सवाल और कहा कि अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "केंद्र सरकार की फेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही प्रवासियों के हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए।