सांप्रदायिकता के रंग में रंगा देश! हिन्दू लड़की व मुस्लिम लड़के ने किया डांस तो नफरतियों को हुई जलन

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें केरल के थ्रिसूर मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स डांस कर रहे हैं, वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। 
  • दरअसल वीडियो में दिख रहे लड़का और लड़की और दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं,लड़की का नाम जानकी ओमकुमार है और लड़के का नाम नवीन के रज्जाक है। 
  • वीडियो को अब सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, एक ट्विटर यूजर ने लिखा , "मुझे तो यहां गड़बड़ लग रही, जानकी के माता-पिता थोड़ा सतर्क हो जाएं, तो बेहतर होगा।"
  • विवाद बढ़ते ही कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन ने एक और वीडियो #resisthate हैशटैग के साथ शेयर किया है, और लिखा कि अगर आप नफरत फैलाना चाहते है तो हम विरोध करेंगे। 
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा कि ये बच्चे अलग-अलग धर्मों के कारण हिंदुत्व का जहर नहीं प्रोत्साहन और तालियों की हकदार हैं। 
यह भी पढ़े: बंगाल: ‘नफरत भरा भाषण’ देने के लिए भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को चुनाव आयोग का नोटिस