बंगाल: ‘नफरत भरा भाषण’ देने के लिए भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को नोटिस दिया है, आरोप है कि अधिकारी ने एक भाषण में सांप्रदायिक लहजे का इस्तेमाल किया था।
नोटिस में कहा गया है कि भाकपा (माले) की केंद्रीय समिति की सदस्य कविता कृष्णन की तरफ से शिकायत आई है कि 29 मार्च को अधिकारी ने ‘नफरत भरा भाषण’ दिया था।
अधिकारी ने कहा था, " चुनाव होने वाला है. आप बेगम को वोट नहीं दे रहे हैं. अगर आप बेगम को वोट करेंगे तो यह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा।"
आयोग ने आदर्श आचार संहित के दो प्रावधानों का हवाला दिया, पहला ये कि आप दूसरे दलों पर मनगढ़ंत आरोप नहीं लगा सकते और दूसरा ये कि वोट हासिल करने के लिए जाति या सांप्रदाय के आधार पर कोई अपील नहीं कर सकते।
सुवेंदु अधिकारी को 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है, अधिकारी नंदीग्राम विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार भी हैं।