बंगाल चुनाव: मतदान के बीच कई इलाकों में हिंसा, बचने के लिए हेलमेट पहन के घूम रहे TMC उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण की मतदान जारी है, 5 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहे हैं।
मतदान को लेकर पूरे इंतजाम किए गए हैं, पोलिंग बूथ पर राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया है।
इस बीच कूचबिहार के सितालकुची में TMC और BJP समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
हेलमेट पहन के घूम रहे टीएमसी उम्मीदवार रवीन्द्र नाथ घोष ने कहा कि मैं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह पहन रहा हूं।
टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख आरोप लगाया है कि सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर बीजेपी के लोग टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं।