कोरोना पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी-निजी दफ्तरों में अब आएंगे 50 फीसदी ही कर्मचारी

  • उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहम फैसला लिया है। 
  • सीएम योगी ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 फीसदी मानव संसाधन की क्षमता के साथ काम करने के आदेश दिए हैं। 
  • उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। 
  • सीएम ने सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुविधानुसार 'वर्क फ्रॉम होम' की अनुमति भी देने की बात कही। 
  • बता दें कि यूपी में 11 से 14 अप्रैल तक "टीका उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन होगा, शनिवार को टीका उत्सव की ट्रेनिंग होगी। 
यह भी पढ़े: कोरोना के बीच लॉकडाउन की आहाट! स्टेशन पर उमड़े मजदूर तो रेलवे ने बंद की प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री