कोरोना के बीच लॉकडाउन की आहाट! स्टेशन पर उमड़े मजदूर तो रेलवे ने बंद की प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री

  • कोरोना वायरस के बढ़ते संकट और राज्यों में लग रही पाबंदियों के बीच रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ बढ़ने लगी है। 
  • इस बीच लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं, महाराष्ट्र में मामला ज्यादा गंभीर है। 
  • मुंबई सेंट्रल और दादर रेलवे स्टेशनों में प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ देखी जा रही है, ऐसे में मध्य रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। 
  • रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर और सीएसटीएम स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी है। 
  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा 5 अप्रैल से लगाई पाबंदी के कारण लोग पलायन कर रहे हैं जिसके चलते काफी संख्या में मजदूर वर्ग पलायन कर रहा। 

यह भी पढ़े: MP: ऑक्सीजन की कमी से BJP नेता की मौत, नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस एवं डॉक्टरों को पीटा