MP: ऑक्सीजन की कमी से BJP नेता की मौत, नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस एवं डॉक्टरों को पीटा

  • मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के माधवनगर स्थित कोविड अस्पताल में भाजपा नेता जीतेन्द्र शेरे की मौत के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। 
  • दरअसल भाजपा नेता ने अपनी मौत से थोड़ी देर पहले खुद सोशल मीडिया में अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने एवं कुव्यवस्था पर एक पोस्ट किया था।
  • स्थानीय विकास प्राधिकरण के सीईओ और अस्पताल के प्रभारी सुजान सिंह रावत को मारने के लिए भी कार्यकर्ताओं ने खदेड़ा, पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की। 
  • करीब 20 मिनट तक भाजपाईयों ने अस्पताल में उपद्रव किया, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से नहीं बल्कि फेफड़े में इंफेक्शन की वजह से नेता की मृत्यु हुई। 
  • लोगों ने प्रतिक्रिया आने लगी है, एक यूजर ने लिखा किसान आंदोलन के वक्त कुछ लोगों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया तो किसानों को देशद्रोही करार दिया गया था, अब इन भाजपा कार्यकर्ताओं को भी देशद्रोही का सर्टिफिकेट मिलना चाहिए।
यह भी पढ़े: रेपिस्ट कुलदीप सेंगर की पत्नी को भाजपा ने बनाया जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी