हाईकोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग से पूछा- मास्क नहीं लगाने पर आम आदमी और नेताओं के साथ दोहरा रवैया क्यों?

  • अभी चुनावी मौसम है. पांच राज्यों के चुनाव में दो राज्यों का चुनावी दौर चल रहा है. तीन राज्यों में मतदान खत्म हो चुका है.
  • जिस तरीकें से चुनावी राज्यों में उम्मीदवार कोरोना नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, उसपर हाई कोर्ट ने एतराज जताया है.
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिक पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से पूछा कि मास्क नहीं लगाने पर आम लोगों से भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. लेकिन नेताओं के साथ नरमी क्यों?
  • इसको लेकर हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और सीएएससी के चेयरमैन विक्रम सिंह ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी.
  • जिसमें उन्होंने कोर्ट को बताया था कि चुनाव प्रचार के दौरान नेता और उम्मीदवार हजारों लाखों लोगों की भीड़ में बिना मास्क लागए प्रचार कर रहे हैं. 

    यह भी पढ़े- चुनाव आयोग के नोटिस पर ममता का पलटवार, पूछा- नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायत दर्ज की?