
चुनाव आयोग के नोटिस पर ममता का पलटवार, पूछा- नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायत दर्ज की?
- पश्चिम बंगाल की सियासत में वार-पलटवार का दौर जारी है. मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होने की अपील के लिए ममता को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा था.
- उन्होंने दामजूर में चुनावी रैली को संबोधित करते चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सवाल पूछा कि अब तक नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकाय दर्ज की?
- इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मेरे खिलाफ दस कारण बताओ नोटिस जारी हो जाएं तो भी शायद इसके कोई मायने हों.
- उन्होंने कहा कि मैं हर किसी से एकजुट कर मतदान करने की अपील कर रही हूं. किसी को बांटने की कोशिश नहीं कर रही हूं.
- बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर 8 चरण में चुनाव है. इसमें तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री- शादी और किसान आंदोलन से बढ़ा कोरोना संक्रमण, राधिका ने पूछा- मोदी की रैली से?





























































