Get Premium
स्वास्थ्य मंत्री- शादी और किसान आंदोलन से बढ़ा कोरोना संक्रमण, राधिका ने पूछा- मोदी की रैली से?
- देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ रहा है, इस बीच देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है।
- स्वास्थ्य मंत्री ने शादी, विवाह, लोकल चुनावों और किसान आंदोलन को कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि का कारण बताया है।
- इस बयान के दिन पूर्व हर्षवर्धन ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने पीएम की पश्चिम बंगाल रैली की तस्वीर शेयर कर जीत का दावा किया था।
- हर्षवर्धन के इस बयान पर कांग्रेस नेता राधिका खेड़े ने उन्हें आड़े हाथों लिया, और दोनों बयानों को ट्वीट कर लिखा कि गजब! एक स्वास्थ्य मंत्री ऐसे भी।
- राधिका ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि गजब का ताल-मेल है, गृह मंत्री रैली पर रैली कर रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री चुनावों को बढ़ते केस का ज़िम्मेवार बता रहे।
यह भी पढ़े: 'मास्क की जांच होने से जाम की समस्या होती है'- बिन मास्क के घूम रहे BJP विधायक का पुलिस को 'ज्ञान'