'मास्क की जांच होने से जाम की समस्या होती है'- बिन मास्क के घूम रहे BJP विधायक का पुलिस को 'ज्ञान'

  • केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर गंभीर है, लेकिन सीतामढ़ी विधायक मिथिलेश कुमार अपनी ही सरकार के गाइडलाइन को नहीं मानते। 
  • दरअसल विधायक मिथिलेश बिना मास्क लगाए सफर कर रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो विधायक ने अनोखा ज्ञान दिया। 
  • बीजेपी विधायक ने कहा कि मेरा मानना है कि रोड पर मास्क की जांच नहीं की जानी चाहिए, इससे जाम की समस्या हो सकती है। 
  • विधायक ने कहा कि ऐसे जांच से ही शहर में जाम लगता है, उन्होंने पुलिस से कहा कि पहले जाम हटाइये, फिर मास्क चेक कीजिए। 
  • मौजूद लोगों को वीडियो बनाता देख मिथिलेश कुमार तमतमा उठे और धमकी भरे स्वर में कैमरा बंद करने को कहा, घटन का वीडियो वायरल है। 
यह भी पढ़े: जितने भी राज्यों में चुनाव हुआ उनमें से हिंसा की खबर सिर्फ बंगाल से आई- अधीर रंजन चौधरी